मंगलवार, 3 नवंबर 2020

दस बाइक चोरों को सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। आज न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परविंदर सिंह ने दस मामलों की सुनवाई कर बाइक चोरी के दस आरोपियों को अलग अलग कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है । इसमें आरोपी खुशी उर्फ कला को मोटर साइकिल चोरी में दो वर्ष 3 माह की सज़ा व एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा हसन को चोरी के मामले में दो वर्ष 15 दिन की सज़ा व एक हज़ार जुर्माना, विपिन को को 14 माह की सज़ा एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। विपिन को एक दूसरे मामले में भी 13 माह की सज़ा व 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा चोरी के मामले में ही इंतज़ार को एक वर्ष 8 माह , एक हज़ार जुर्माना सरफ़राज़ को दो वर्ष एक माह, एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। पुलिस ने बुढ़ाना कस्बे में गत दिनों बाइक चोरी के अलग अलग मामलों में कार्यवाही की थी अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की। 


इसके अलावा शस्त्र अधिनियम व आबकारी के मामलों में भी बसंत त्यागी, सरफ़राज़ को भी सज़ा सुनाकर दंडित किया गया। इस तरह आज दस मामलों में आरोपियों को दंडित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...