गुरुवार, 12 नवंबर 2020

चमन लाल और अरविंद मचल के सफाई कर्मचारी संघ में चुनाव पर मिली बधाईयाँ


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में चमनलाल ढिंगान ने बाजी मारी तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 


अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जबकि महामंत्री पद पर अरविंद मचल उर्फ सोनू ने जीत हासिल की है। आज सुबह टाउन हाल परिसर में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पूरा दिन टाउन हाल में गहमागहमी चलती रही और सफाई कर्मचरी संघ का चुनाव लड रहे प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को करने में जुटे रहे। देर शाम मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने चमनलाल ढिंगान को अध्यक्ष व अरविंद मंचल उर्फ सोनू को महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। विजयी प्रत्याशियों के समर्थक ढोल बजाते हुए जश्न मनाने लगे। दोनों प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने पगडी पहना कर फूल मालाओं से लाद दिया। दोनों प्रत्याशियों को जुलूस के रूप में उनके घरों को ले जाया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...