शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

मॉल से गायब तीन लाख की ज्वैलरी से भरा बैग बरामद कर लौटाया

 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मॉल से गायब हुआ लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात व रुपये सहित बैग बरामद कर महिला को सौंप दिया। 

महिला सहराना पत्नी उन्नाव निवासिनी ग्राम तिगरी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी भोपा रोड स्थित मॉल पर सामान खरीदने आयी थी, जहां उनका लगभग 03 लाख के जेवर एवं 1500 रुपये, बैंक के कागजात एवं अन्य आईडी प्रुफ से भरा हुआ बैग गुम हो गया। जिसकी सूचना गश्त व चैकिंग में मामूर उपनिरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह नागर चौकी प्रभारी जेल थाना नई मण्डी मय हमराहीगण हैड कांस्टेबल 192 कौशल सिंह एवं कांस्टेबल 137 देवेन्द्र कुमार सैनी को मिली। उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह नागर ने हमराही कर्मचारीगण के साथ मिलकर काफी अथक प्रयास करके बैग को ढूंढकर स्वामिनी सहराना उपरोक्त को बुलाकर उसके परिजनों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...