शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

भाप लेने के इस तरीके से फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा कोरोना

 मुजफ्फरनगर । डॉक्टरों के अनुसार, COVID-19 को नाक - मुँह  से भाप के जरिए गले तक ही मारा जा सकता है और फेफड़े में जाने से बचाया जा सकता, इससे कोरोना को नियंत्रित या खत्म किया जा सकता है । 

अगर सभी लोगों ने एक सप्ताह के लिए भाप लेने का अभियान शुरू किया तो कोरोना का समापन हो सकता है। 

इसके लिए (bell) घंटी या अलार्म का भी उपयोग करें ...

सारे कॉलोनी वाले भी एक साथ (अपने अपने घरों में) ये प्रक्रिया कर सकते हैं ।

उपरोक्त दिशा में यह काम करने के लिए, हम दुनिया भर के लोगों से आग्रह करते हैं कि

*एक सप्ताह के लिए भाप प्रक्रिया शुरू करें, अर्थात् सुबह और शाम ।*

भाप लेने के लिए सिर्फ 05 - 05 मिनट । १० बार मुँह से भाप लेकर नाक से छोडें और १० बार नाक से भाप लेकर मुँह से छोडें और ऐसे ही दोहराएं केवल ५ मिनट सुबह और ५ मिनट शाम को ।

एक हफ्ते के लिए इस अभ्यास को अपनाने से हमें यकीन है कि घातक COVID-19 को मिटा दिया जाएगा ।

ऐसा करने से फायदा ही होगा, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है । सर्दी-जुकाम और कफ होने की स्थ‍िति में भाप लेना सबसे रामबाण उपाय है। भाप लेने से न केवल आपकी सर्दी ठीक होगी बल्कि गले में जमा हुआ कफ या वायरस


भी आसानी से निकल सकेगा और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी

अतः कृपया इस संदेश को अपने सभी समूहों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को अवश्य भेजें ताकि हम सभी इस कोरोना वायरस को एक साथ मार सकें और इस खूबसूरत दुनिया में स्वतंत्र रूप से जी सकें और चल सकें ।


सभी को एक साथ करने में ही, इसका संपूर्ण लाभ मिल सकता है । कृपया अधिकाधिक शेयर करें ।


*आओ हम सभी.. अभी अभी प्रण लें कि आज से..  एक सप्ताह तक.. सुबह / शाम.. 5 मिनट के लिए.. भाप (steam) अवश्य लेंगें.. !!*

         *धन्यवाद*


*आपसे प्रत्येक समूह को भेजे जाने का अनुरोध है*


*जनहित में जारी* 


🙏🏻🤗🙏🏻🤗🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...