मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा के खंड स्नातक विधान परिषद प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट ने आज अनेक सपा नेताओ व अधिवक्ताओं के साथ कचहरी में प्रत्येक चैम्बर पर जाकर अधिवक्ताओं से वोट देने की अपील की।
सपा प्रत्याशी शमशाद अली ने सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क करते हुए कहा कि ग्रेजुएट मतदाताओं की अनेक समस्याओं की पूर्व नेताओ द्वारा विधान परिषद मेंअनदेखी कर उनके सम्मान व अधिकारों की आवाज को विधान परिषद में नही रखा गया तथा न ही उनके हितों के लिए कोई सटीक योजना को लागू कराया गया सभी मतदाता उनको सहयोग समर्थन देकर कामयाब बनाएंगे तो वह स्नातक वोटरों के हित व सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़कर सम्म्मनित ग्रेजुएट वोटरों के लिए अनेक योजनाएं लागू करने हेतु सँघर्ष को आगे बढ़ाएंगे। सभी अधिवक्ताओं द्वारा शमशाद अली को वोट व पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया।
जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा वसी अंसारी एडवोकेट,सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता हनीफ अंसारी एडवोकेट,संदीप डबास एडवोकेट, काजी मौ नईम एड,रविअहलावत एड,फैजयाब खान एडवोकेट,अमित गुप्ता एडवोकेट,नाहिदा परवीन एडवोकेट,वसीम अहमद एड,राव आबिद एड,मौ इस्लाम एड,अनिल कुमार एड,राव मेराजूदीन एड, शिवम त्यागी एड,शाहीम हसन एड,शाहवेज क़ुरैशी एडवोकेट,आयशा त्यागी एड,नितिन कुमार एड,अभिषेक एड,अकलीम अहमद एड,ताहिर अली एड,मौ मारूफ एडवोकेट व सपा नेता सजिद हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, युवा सपा नेता वसीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें