रविवार, 22 नवंबर 2020

किसानों ने डीएम कार्यालय पर गन्ना डालने की दी चेतावनी

 मुजफ्फरनगर।चरथावल विकास खण्ड ग्राम पिलखनी में गन्ना सेंटर न दिए जाने से नाराज किसानों ने भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन गन्ना तौल केंद्र देने की मांग के साथ जी चेतावनी दी कि सोमवार तक किसानों की समस्या का समाधान न हुआ तो किसान अपना गन्ना डीएम कार्यालय पर डालेंगे वही रात्रि में भी धरना जारी है।


विकास तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान होने तक धरना चलता रहेगा। यदि किसानों की समस्या सोमवार तक हल न हुई तो किसान अपने गन्ने को जिलाधिकारी कार्यालय पर ले जाकर डालेगें।इस मौके पर डा. चरण सिंह, ठा. बिजेन्द्रसिंह,कंवरपाल सिंह,अमर सिंह,कृष्ण सिंह, महिपाल सिंह,गुलाब सिंह कश्यप,महेन्द्रसिंह सैनी, ललित कुमार, अक्षय कुमार, अंकित कुमार, सुधीर कुमार, पवन ,सतीश कुमार, सरफराज, संजीव कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...