मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के वार्षिक चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी व प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अनिल जिंदल व कलीराम ने पैनल सहित पेश की दावेदारी। समेत तमाम अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु दिनांक 20 नवंबर 2020 को जो नामांकन पत्र भरे गए हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है।
🌹 अध्यक्ष एक पद के लिए।
1 श्री अनिल जिंदल
2 श्री कलीराम जी
3 श्री प्रमोद त्यागी
4 श्री राजेश्वर दत्त त्यागी
5 श्री रणवीर सिंह.
🌹 वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद हेतु ।
1 श्री देवेंद्र कुमार कैल
2 श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा
3 श्री रफीउल्लाह खां
4 श्री योगेंद्र कुमार सहरावत
🌹उपाध्यक्ष 10 वर्ष 2 पद हेतु ।
1 श्री देवेंद्र कुमार राठी
2 श्री धर्म सिंह
3 श्री राधेश्याम त्यागी
4 राजेश कुमारी श्रीमती
5 संतोष
6 सुक्रमपाल सिंह
🌹उपाध्यक्ष 8 वर्ष पद 2
1 अमित कुमार सैनी
2 श्री आरिफ राणा
3 श्री मोहम्मद अथहर
4 श्री नगेन्द्र सिंह तोमर
5 श्री राहुल शर्मा
6 श्री शिराज हुसैन रिजवी।
🌹महासचिव एक पद हेतु।
1 श्री अरुण कुमार शर्मा
2 श्री चंद्रपाल सिंह सिरोही
3 श्री गुलबीर सिंह वर्मा
4 श्री इनाम इलाही त्यागी
5 श्री संजीव कुमार
🌹सह सचिव पद 3
1 श्री अब्दुल हक
2 श्री मो.मोहतसिब सनी
3 श्री मो. मोहतसिब
4 श्री पंकज कुमार ग्रेड
5 श्री पंकज गौतम
6 श्री पंकज कुमार शर्मा
7 श्री राम धन सिंह
8 श्री रोहित गुप्ता
9 श्री सैय्यद नुसरत अब्बास
10 सोनिया संगल
11 श्री उदय वीर सिंह ने नामांकन किया है।
🌹कोषाध्यक्ष एक पद हेतु।
1 श्री आशुतोष भूषण शर्मा
2 श्री पवन कुमार राणा
3 रेणु शर्मा
ने नामांकन किया है।
प्रमोद त्यागी गुट में महासचिव पद हेतु गुलबीर सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी के अन्य पदों हेतु नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान ग्रुप के संयोजक बाबू भंवर सिंह, संदीप त्यागी, नरेश त्यागी, राजपाल चाहल, ओमपाल सिंह गोयला, सोराज मालिक, यशपाल सिंह राठौर, शिवम त्यागी , जितेंद्र सिंह, विवेक त्यागी एड, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें