मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत 2 माह पूर्व गांव नन्हेडी में एक दलित युवती के साथ दूसरे समुदाय के दबंग युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। जिसके 164 के बयान होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई एवं पीड़ित युवती की मां भी 6 महीने से लापता है जिसका आरोप भी इन बलात्कारियों पर ही है। मगर पुलिस की सांठगांठ व भ्रष्ट नीति के कारण अभी तक कोई भी गिरफ्तारी ने होने व मां की बरामदगी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी सिटी एसपी देहात को दिया।
जिला प्रभारी शरद कपूर ने कहा भाजपा सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है मगर धरातल पर लोकल प्रशासन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा दलितों के हितों की बात करने वाले व मोमबत्ती गैंग अब दिखाई नहीं देंगे। क्योंकि बलात्कारी एक विशेष समुदाय के जो हैं ऐसे लोगों को इस तरह की गंदी राजनीति बंद कर हिंदुत्व व बहन बेटियों की रक्षा के लिए काम करना की आवश्यकता है।
इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रजापति, जिला सचिव संजय गोयल, प्रवीण शर्मा , सचिन प्रजापति , नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भवन मिश्रा, नगर सचिव अमित कश्यप , कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी, अरविंद त्यागी, शंकर पासी, शिव कुमार चौधरी, एडवोकेट दीपक धीमान , एडवोकेट रामवीर सिंह, मोनू कुमार, शिवम कुमार व टीटू आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें