नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के खतरनाक रूप लेने और मौतों का ग्राफ बढ़ने के कारण शवों को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराने पहुंचे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को एक शख्स ने बताया कि वह 10 बजे निगमबोध घाट पर पहुंचे थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि पहले से 5 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें दोपहर 3 बजे का वेटिंग नंबर दिया गया।
निगमबोध घाट पर बढ़ती शवों की संख्या पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि घाट पर शवों को जलाने के लिए 104 प्लेटफार्म हैं, इनमें से 50 कोविड के लिए रिजर्व हैं । कोविड के लिए यहां पर सीएनजी के प्लेटफार्म हैं। अब कोरोना से होने वाली मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 16 वुडेन प्लेफॉर्म लिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें