शनिवार, 21 नवंबर 2020

मीनाक्षी चौक पर देर रात दिखा प्रशासन के डंडे का खौफ


 मुजफ्फरनगर। नगर में लगातार प्रशासन को हाईवे व मीनाक्षी चौराहे पर स्थित होटल ढाबों द्वारा अवैध अतिक्रमण व रोड जाम करने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह देर रात भारी लाव लश्कर के साथ मीनाक्षी चौक पर पहुंचे। भारी पुलिस फोर्स देख वहां हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि देर रात 9:30 बजे के बाद सड़क पर कोई भी हुजूम दुकानों के सामने नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को बार-बार मीनाक्षी चौक की शिकायत मिलने पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मीनाक्षी चौक स्थित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आज के बाद व्यवस्थित तरीके से दुकान खोलकर दुकानदारी करें। अगर कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। भारी पुलिस फोर्स देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान के सामने स्थित अव्यवस्थित व अवैध अतिक्रमण को तुरंत दुकानदारों से ही हटवा कर साफ कराया गया। वही देर रात तक सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह मीनाक्षी चौक चौराहे पर डटे रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...