शामली। जनपद के गांव भनेडा उद्दा के जंगल में बीती रात एक बाईक सवार की राजवाहे में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
थानाभवन व गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में पडने वाले भनेडा उददा नहर की पटरी पर नौजल मार्ग के पास एक राजवाहा निकल रहा है। मार्ग का चौड़ीकरण किया जा चुका है परन्तु उक्त राजवाहे की पुलिया का निर्माण अभी नही किया गया है। जो पूर्व की भांति संकरी ही बनी है। मार्ग चौड़ा होने के कारण रात में उक्त पुलिया का अंदाजा वाहन चालकों को नही हो पाता। जिसके चलते गत कुछ माह के भीतर ही कई दुर्घटनाऐं हो चुकी है। गुरूवार की रात तितावी थाना क्षेत्र के गावं ढिंडावली निवासी 28 वर्षिय कल्याण सिहं पुत्र सोहनपाल बाईक पर सवार होकर भनेडा नहर की पटरी मार्ग से होते हुए गांव भनेडा की ओर से शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही राजवाहे की पुलिया पर पहुंचा तो पुलिया न दिखपाने के कारण बाईक सवार राजवाहे में गिर गया। जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर थानाभवन पुलिस रात में गस्त करते समय मौके पर पहुंची तो घटना का पता चला। उधर घटना गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के होने के कारण सूचना पर मौके पर पहुंची गढीपुख्ता पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकमृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें