मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल आज सुबह योग शिविर में पहुंचे और योगा कर स्वास्थ लाभ कमाया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में शिव मंदिर के पास वाले चबूतरे पर प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास कराया जा रहा है। ये योग शिविर 20 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेगा। इस 7 दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन सुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया था। जिसमे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल रहे थे। वहीं आज योग प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शिविर में पहुंच उन्होंने लोगों के बीच साधारण व्यक्ति की तरह बैठकर योग किया।
मुज़फ्फरनगर में आयोजित इस योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाज सेवी धर्मवीर बालियान के विशेष प्रयास के किया गया और डॉ. जीत सिंह तोमर, सुरेंद्र पाल सिंह व तेजपाल सिंह का भी सहयोग रहा। शिविर में योग गुरु स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने साधकों को बताया कि योग से मनुष्य की गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। लगातार योग अभ्यास से शरीर स्वस्थ और मजबूत व बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें