शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

रेलवे स्टेशन परिसर के मंदिर को नहीं तोड़ने दिया जाएगा, नया निर्माण पहले हो:मनीष चौधरी


मुज़फ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर को  हटाकर  कहीं दूसरी  जगह स्थापित  करने  की बात को  लेकर मुज़फ्फरनगर  के  कई मंदिरों के पुजारियों व पंडितों ने अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले  समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर मांग की है कि जब तक मंदिर की नई बिल्डिंग व पुजारी के आवास का निर्माण नहीं होता, तब तक मंदिर नहीं तोड़ने दिया जाएगा। 

 मुज़फ्फरनगर स्थित रेलवे स्टेशन  पर उसकी  मरम्मत  व  चौड़ीकरण का कार्य जोरो पर चल  रहा है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन काफ़ी  दिनों से निर्माण कार्य में जुटा है। रेलवे स्टेशन परिसर  स्थित  श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर भी  निर्माण कार्य के  बीच में  आ गया है, इसे तोड़कर  दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय  रेलवे अधिकारियों ने लिया है  । इस मामले को लेकर  श्रद्धालुओं में  आक्रोश बना हुआ है । उनका कहना है कि  मंदिर निर्माण  कराकर मूर्ति स्थापित कराई जाए और पुजारी का आवास बनाया जाए, तभी  वर्तमान मंदिर की बिल्डिंग को तोड़ा जाए। इस मामले को लेकर आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पुजारी रेलवे स्टेशन पहुंचे  और डीआरएम का घेराव करते हुए  मंदिर निर्माण  कराकर मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ पुजारी का आवास बनाने  की भी मांग की है । मनीष चौधरी ने  सख्त लहजे में कहा कि जब तक  मंदिर की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो जाता  और पुजारी का आवास बनाने के साथ ही मूर्तियां स्थापित नहीं की जाती, तब तक मंदिर की पुरानी बिल्डिंग को किसी भी हालत में तोड़ने नहीं दिया जाएगा  । इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण के लिए  पहले से ज्यादा जगह दी जाएगी और निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बाद ही  पुरानी बिल्डिंग तोडी जाएगी।

इस मौके पर  अर्चक पुरोहित संघ के जिला अध्यक्ष  पंडित बृज बिहारी अत्री,  अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, वैश्य जागृति मंच से  सुरेंद्र मित्तल, पंडित अरविंद शास्त्री, पंडित अमित शास्त्री, अवनीश चौधरी, कुणाल चौधरी लकी आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...