शनिवार, 21 नवंबर 2020

एमलसी स्नातक कॉंग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र गौड के चुनाव कार्यालय का उदघाटन



मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर एमलसी स्नातक चुनाव के प्रत्याशी जितेंद्र गौड व कोंग्रेसी नेता सोमांश प्रकाश व हरेंद्र मलिक ने अंसारी रोड स्थित मार्किट में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। कॉंग्रेस नेताओं जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, जुनैद रऊफ, मौ तारिक और सतीश शर्मा सहित वरिष्ठ कॉग्रेस नेताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एमलसी प्रत्याशी जितेन्द्र गौड का भव्य स्वागत किया। जितेन्द्र गौड ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता मेरे जो वोटर हैं, उनको पेंशन, उनके लिए आवास योजना व उनके लिए एक हब का निर्माण कराना होगा। मैं जो भी वायदे कर रहा हूं वह धरातल पर कर रहा हूं और जीतने के बाद पूर्ण तरीके से उन वादों को निभाऊंगा। आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेसियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सईदुज्जमा ने की और संचालन तारिक़ कुरैशी ने किया।आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, प्रदेश सचिव व चुनाव प्रभारी नसीम कुरैशी,हरेंद्र त्यागी जिलाध्यक्ष, जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, गुफरान काजमी,राकेश पुंडीर, महफूज राणा, अब्दुल वाहिद,तारिक कुरैशी,सतीश शर्मा,गीता काकरान, नीलम गौतम, रेखा शर्मा,राहुल भारद्वाज, याकुब प्रधान, अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद, प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, विजेन्द्र पतेल, इकराम पहलवान,जफर हसन, दिनेश शास्त्री, दिलशाद त्यागी,अनित चौधरी,कस्तूर सिंह स्नेही,दिवाकर त्यागी, योगेश शर्मा,ललित गोयल, ममनून अंसारी, सुधीर शर्मा, रिजवान सिद्दीकी, संदीप चौधरी,हाजी अहसान, अभिषेक, कपिल दिक्षित, अंकुश चौधरी अभी पंडित आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...