चूरू। गोपाष्टमी से एक दिन पूर्व एक गौशाला में अचानक 80 गायों की मौत से लोगों में गुस्सा है। सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी सारी गायों की मौत विषाक्त चारा खाने या बीमारी से हुई है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला में शुक्रवार शाम के बाद से 80 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी। रात में 80 गायों ने दम तोड़ दिया. कुछ और गायें भी बीमार हैं। माना जा रहा है कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें