शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

करिश्मा अरोरा बनी शहर में एक दिन की कोतवाल

 मुजफ्फरनगर । पिछले वर्ष सीबीएसई में इंटर में देश मेें सर्वाेच्च स्थान पाने वाले करिश्मा अरोरा को आज शहर कोतवाली में एक दिन के कोतवाल का जिम्मा सौंपाएसएसपी अभिषेक यादव ने करिश्मा कपूर को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाने का अवसर दिया। कोतवाली का प्रभार मिलने पर करिश्मा अरोरा ने थाना शहर कोतवाली का निरीक्षण किया  वही माल खाना, मुंशी कार्यालय, लॉकअप व मैश  का किया निरीक्षण वई कोतवाली मैं तैनात पुलिस कर्मचारियों से की बातचीत एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने शहर कोतवाली में बुके देकर करिश्मा अरोरा का स्वागत किया। करिश्मा अरोरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शिव चौक से भगत सिंह रोड तक का किया फ्लैग मार्च रामकुमार सुनार के यहां शोरूम में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। शिव चौक पर चेकिंग पॉइंट का भी लिया जायजा और थाना कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन से पूरी जानकारी ली। करिश्मा अरोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है की मुजे आज 1 दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है और कहा कि मैं आज बड़ी खुश हूं थाना शहर कोतवाली का 1 दिन का प्रभारी बनकर इसका श्रेय में अपने पेरेंट्स और स्कूल टीचर को देना चाहती हूं कि जो मुझे यह सम्मान आज मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा दिया गया है। करिश्मा अरोरा भविष्य में अपनी हॉबीज कत्थक नृत्य और साइकोलॉजी के साथ डॉक्टरेट करना चाहती है करिश्मा अरोरा ने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आज का व्यवहार देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई है। मुजफ्फरनगर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों ने बहुत मान सम्मान दिया है। करिश्मा अरोरा ने एसपी सिटी सतपाल अंतिल की भी जमकर तारीफ की वही फ्लैग मार्च में करिश्मा अरोरा के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर अनिल कपरवांन मौजूद रहे। इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी की 1 दिन की प्रभारी पत्रकार आरिफ थानवी की बहन  रही थी।



गया। इस दौरान कोतवाल बनी करिश्मा अरोरा का सिटी सतपाल अंतिल ने बुके देकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...