गुरुवार, 19 नवंबर 2020

गुरु दत्त आर्य को किया सम्मानित



मुजफ्फरनगर। सदर ब्लाक के गांव मेघाखेड़ी में वैदिक प्रचार के अंतर्गत परिवारों में यज्ञ से बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाज संस्थाए ऋषि दयानंद सरस्वती के कार्यो और सिद्धांतों को आगे बढ़ाए।

मेघाखेड़ी गांव में वेद मंत्रों से यज्ञ हुआ, जिसमें यज्ञमान डॉ. नीरज शास्त्री सपत्नीक और पुरोहित आर.पी.शर्मा रहे। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य का उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद के समाज सुधार कार्यो को आगे बढ़ाए। आर्य समाजों में गुटबाजी की वजह से ताले पड़े है, जिससें वैदिक संस्कृति की जागृति से युवा पीढ़ी वंचित हो रही है। मानव एवं राष्ट्र हित में कार्य करें। परिवारों में यज्ञ, विद्वानों का सत्कार और सत्संग होगा, तभी संताने पवित्र आचरणयुक्त बनेगी। संस्कारो की शिक्षा जीवन का निर्माण करती है। आर्य समाज मेघाखेड़ी के प्रधान नरेश कुमार आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद ने नारी को शिक्षित बनाने का अधिकार दिलाया। आंनद पाल सिंह आर्य,मंगत सिंह आर्य, कमला देवी आर्या, रुकमणि आर्या, सुकेश आर्या, मंजू आर्या, विनय आर्य, धनंजय चौधरी, ऋचा आर्या, जयदेव आदि मौजूद रहे। संचालन नीरज शास्त्री ने किया।

---------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...