शनिवार, 21 नवंबर 2020

मिलावटी शराब की चैकिंग हेतु चला जबरदस्त अभियान



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस एवं आबकारी टीम के द्वारा जनपद में पडने वाले समस्त सरकारी शराब के ठेकों (अंग्रेजी व देशी) पर उनकी स्टॉक एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में चैकिंग की जा रही है। साथ ही साथ शराब का सैम्पल लेकर एवं उनके बार कोड को चेक कर उनमें मिलावट की भी चैकिंग की जा रही है। 

भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, सीओ भोपा सोमेंद्र नेगी और भोपा पुलिस के साथ मोरना में शराब की दुकानों पर चैकिंग की। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने पुलिस टीम को साथ लेकर शराब ठेकों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी। मिलावटी शराब की बरामदगी पर ठेका चालकों व उनके मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...