कानपुर। कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड प्राइवेट लिमिटेड पर दूसरे दिन भी आयकर छापेमारी जारी रही। 24 घंटे बाद दस परिसरों पर जांच बंद कर दी गई जबकि बीस पर जांच जारी है। दस्तावेजों और बैंकिंग लेन-देन के अध्ययन के लिए दिल्ली से फोरेंसिक टीम कानपुर पहुंची है।
बुधवार को प्रधान आयकर निदेशालय जांच के नेतृत्व में यूपी, दिल्ली और पंजाब में इन कंपनियों के परिसरों पर छापे मारे गए थे। दूसरे दिन 130 आयकर अधिकारियों की टीम विभिन्न परिसरों में पड़ताल करती रही। अभी तक एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं। दो दर्जन संपत्तियों के पेपरों के साथ लॉकरों को सीज किया गया है जिन्हें रेड खत्म होने के बाद खोला जाएगा। खातों के स्टेटमेंट बैंकों से मांगे गए हैं। फोरेंसिक टीम दस्तावेजों की जांच करेगी कि संपत्तियों को आईटीआर में दिखाया गया है या नहीं। कुछ समय पहले खरीदी गई संपत्तियों के पेपरों की जांच भी फोरेसिंक एक्सपर्ट कर रहे हैं। 30 परिसरों में दो दोपहर दो बजे तक दस जगह जांच बंद कर दी गई। बीस जगह यानी घर, फैक्टरियों में जांच चलती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें