मुजफ्फरनगर।
प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित वर्ल्ड एनसीसी डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षकों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया और आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले एमएलसी (स्नातक व शिक्षक) चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की।
इसके बाद कपिल देव ने जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज नई मंडी तथा दीप चंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी में पहुंचकर सभी शिक्षकों से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के भरपूर समर्थन का आह्वान किया और कहा कि देश-प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाने और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के संकल्प को लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देकर राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता कुशपुरी, जितेन्द्र कुच्छल, प्रधानाचार्या राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, मिथलेश अग्रवाल, सुषमा रानी, किरण, राखी कौशिक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें