गुरुवार, 19 नवंबर 2020

श्रीराम कालेज में बेसिक साइंस विभाग का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत


 मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी गणित वर्ग व जीव विज्ञान वर्ग के अन्तिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। 

महाविद्यालय में आज बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। इस मेरिट सूची में अन्तिम वर्ष के गणित वर्ग मे महविश रोशन ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय तथा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान वर्ग में आयुषी शर्मा ने प्रथम स्थान, बिन्ते अली ने द्वितीय स्थान व गीता राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

सभी विद्यार्थियों ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिये भगवान तथा माता-पिता और गुरूजनो का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और विद्यार्थियों ने अध्यापकगणों के कठोर परिश्रम, काॅलेज की सुविधाओं, उत्तम वातावरण तथा शिक्षण प्रणाली को ही अपनी सफलता का कारण बताया। 

निदेशक डा0 आदित्य गौतम, डीन डॉ0 विनित कुमार शर्मा व विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने सभी छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित कर बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके अथक परिश्रम और सतत प्रयास के लिये धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । 

इस मौके पर विभाग के प्रवक्ता डॉ0 मनोज मित्तल, डॉ0 राहुल आर्य, डॉ0 रितु पुण्डीर, ऋषभ भारद्वाज, लक्ष्मी गौड, राजदीप, विवेक, तनिषा गर्ग, राहुल व आशीष आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...