बांदा। मामूली विवाद में देर रात सिपाही, उसकी मां और बहन की हत्या कर दी गया। सूचना पर आईजी, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना नैनी प्रयागराज में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा चंद्रोली परशुराम तालाब इलाके में मां रमावती और बहन निशा वर्मा के साथ रहता था। उसके परिवार में एक अन्य भाई सौरभ वर्मा का भी चयन पुलिस में हो चुका है और वह ट्रेनिंग कर रहा है। अभिजीत के दोस्त दिलीप ने बताया कि रात लगभग 11 बजे अभिजीत का फोन आया था कि बगल में रहने वाले ताऊ के बेटे देवराज और उसके परिवार से झगड़ा हो गया है।
पुलिस के अनुसार दिलीप का घर अभिजीत के घर से 300 मीटर की दूरी पर है। उसके बुलाने पर वह वहां गया तो देखा कि देवराज, उसके भाई शिवपूजन, बबलू और घर की एक महिला समेत पांच छह लोगों ने अभिजीत के घर को घेर रखा था। उन्होंने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और बंदूकों से हमले के अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए अभिजीत और उसके परिजनों पर हमला किया गया।
दिलीप ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा-पीटा। आरोपितों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से अभिजीत और उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को उठवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने देवराज समेत उसके भाई शिवपूजन, बबलू और बहन को गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें