मुजफ्फरनगर । सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपनी मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान की आड में अपने साथियों के साथ चोरी के वाहनों को काटने का कार्य करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमजद उर्फ सोनू पुत्र फिरोज खान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है।
उसके पास पांच चोरी की मोटरसाईकिल (विभिन्न कंपनी की), 01 कटी हुई पल्सर मोटरसाईकिल, 10 खुले हुए इंजन, 01 पुरा इंजन व 03 कटे हुए इंजन(सभी मोटरसाईकिलों के), 18 रिम व टायर, 06 मोटरसाईकिल की टंकिया, 20 मोटरसाईकिल के हेंडल,10 शोकर,10 सेल्फ, 10 कार्बवेटर, 10 साइड पैनल व अन्य सामान बरामद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें