रविवार, 22 नवंबर 2020

गोपाष्टमी पर गायों के अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का संकल्प लिया


मुजफ्फरनगर। समाजसेवी मनीष चौधरी ने गोपाष्टमी  के अवसर पर आज भोपा क्षेत्र के गांव कादीपुर में कामराज देवता के मंदिर में गऊ माता की पूजा अर्चना की व गांव के बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया। पंडित बृजबिहारी अत्री ने पूजा अर्चना कराई। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मानव जीवन के लिए अस्तित्व के लिए गाय का पालन आवश्यक है।पर्यावरण संरक्षण में भी गाय की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा गोपालन भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ है।उन्होंने कहा कि वे गौशाला के सौंदर्यकरण एवं आवश्यक कार्यों की पूर्ति के लिए पूरी तरह गंभीर है।इस अवसर पर  मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में ही हर गांव व तहसील स्तर पर गाय अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होना चाहिए । आज गऊ अंत्येष्टि निर्माण के अभियान की शुरुआत कर दी गई है और गांव कादीपुर निवासी ओमपाल चौधरी दलाल ने अपनी 2 बीघा जमीन गाय अंत्येष्टि स्थल व गऊशाला के लिए दान देने की घोषणा की। मनीष चौधरी ने गांव के स्कूल में चल रहे बालीवाल टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को गाय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओमपाल सिंह दलाल, श्याम लाल सिंह दलाल, सुनील कुमार दलाल, हरेन्द्र सिंह दलाल, प्रधान सुभाष सिंह तोमर, रविन्द्र सिंह, ओमबीर सिंह, विक्रम फौजी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  कार्यक्रम में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्रि, भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल, हिंदू एकता दल के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, विश्व जागृति मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल,  शहीद भगत सिंह एकता मंच के जिलाध्यक्ष पवन मित्तल,  लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  कृष्णपाल चौधरी, अतुल शर्मा, ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अवनीश चौधरी, कुणाल चौधरी, अमित तिवारी, सचिन शर्मा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...