मुजफ्फरनगर। एण्ड टीवी के शो ‘वॉयस आफ इण्डिया’ के फाइनल में पहुंचकर अपनी पहचान बनाने वाला जनपद का छोरा दानिश अब इंडियन आइडल में दिखाई देखा। दानिश इस शो में टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस शो के परमोशन के लिए दानिश अपनी टीम के साथ कलर्स पर आने वाले शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ 21 नवम्बर को धमाल करता नजर आयेगा। इस शो में दर्शकों की मांग पर दानिश ने अपनी मधुर आवाज में गाना सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्दावाला में रहने वाले दानिश को बचपन से ही गायकी का शोक था। दानिश के परिवार में भी गायकी को काफी पंसद किया जाता था, जिसके चलते उसे परिवार से काफी प्रोत्साहन मिला और गायकी के सुर सीखने के बाद उसने कुछ करने की ठानी। दानिश ने वर्ष 2016 में पंजाबी चैनल पीटीसी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम वॉयस आफ पंजाब के लिए आॅडिशन दिया और अपनी दमदार प्रस्तुति की बदौलत दानिश ने शो के जजों के दिलों में अपनी जगह बना ली और एक के बाद एक पायदान पार करते हुए वह शो के फाइनल तक पहुंचा। इसके बाद वर्ष 2017 में दाशिन ने एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘वॉयस आफ इण्डिया’के लिए अपना आॅडिशन दिया और यहां पर दानिश की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। दानिश ने यहां भी अपनी मजबूत गायकी की बदौलत न केवल जजों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि आॅडियन्स का भी मन जीता और इस शो में भी वह फाइनलिस्ट बना। वॉयस आफ इण्डिया के बाद दानिश ने फिर मुडकर नहीं देखा और अनेकों स्टेज शो पर अपनी प्रस्तुति देने के साथ ही उसने एक एलबम ‘वी इंडियन’ बनाई, जिसे टी सीरीज ने लांच किया। 2019 में दानिश ने सपना चैधरी के साथ ‘मेरी जान’ गाना किया। इसके बाद एलबम ‘सजना तेरे बिना’ बनाई और अभी हाल ही में दुबई में ‘या हबीबी’ एलबम की शूटिंग की है, जो शीघ्र ही लांच होगी। अब दानिश जीटीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल के टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। यह शो 28 नवम्बर से जीटीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के परमोशन के लिए दानिशन अपनी टीम के साथ कलर्स चैनल के शो ‘कॉमेडी नाईट विद कपिल शर्मा’में पहुंचा था, जहां पर उसके साथ शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल डरवानी, शो के होस्ट आदित्य नारायण भी थे। इस शो में दानिश ने दर्शकों की मांग पर रमता जोगी गाना सुनाया, जिसे सुनकर शो के मेहमान व दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। यह शो 21 नवम्बर को प्रसारित किया जायेगा, जिसमें दानिश अपनी टीम के साथ मस्ती करता हुआ नजर आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें