मुजफ्फरनगर । शहर के खालापार इलाके में मस्जिद निर्माण के कार्य के दौरान लेंटर गिरने से कार्य कर रहे मजदूर की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में स्थित उमर फारुख मजिस्द में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को मजदूर अजहर निवासी जोहड वाली मस्जिद खालापार कार्य कर रहा था। तभी अचानक एक दीवार के ढह जाने से बरामदे का लैंटर नीचे गिर गया। मजदूर लैंटर के मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें