शनिवार, 21 नवंबर 2020

पालिका सभासद के बायकाट के ऐलान से गरमाई राजनीति


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका स्टेनो की शिकायत करने को लेकर पालिका के सभी कर्मचारी महिला सभासद के खिलाफ एकजुट गए। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने भी महिला सभासद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके वार्ड का बहिष्कार करने का ऐलान किया।

नगरपालिका के वार्ड संख्या 31 की सभासद पूनम शर्मा ने पालिका के स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ गृह सचिव, प्रमुख सचिव से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। सभासद ने गोपाल त्यागी की सर्विस बुक को तलब करते हुए जांच कराने की मांग शासन से की है। उधर नगर पालिका के स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने सभासद की शिकायत को झूठा बताया है। वहीं सभासद के वार्ड में कार्यों का बहिष्कार कराने का निर्णय लिया है। स्टेनो की शिकायत को लेकर विवाद बढ गया है। अब सभासद के पति मनोज कुमार शर्मा ने छह बिन्दुओं पर जनसूचना मांगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...