सोमवार, 9 नवंबर 2020

भैरव बाबा का अभिषेक किया


मुजफ्फरनगर ।  श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण द्वारा कल भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरव बाबा की कृपा प्राप्ति के उद्देश्य से श्री त्रिपुर बाला सुंदरी शक्ति पीठ नदी रोड पर काल भैरव भगवान का सुरा से अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान पंडितों द्वारा भैरव बाबा का अभिषेक सम्पन्न कराया गया। 


श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण द्वारा भैरव अष्टमी के महान अवसर व रविवार के अद्भुत संयोग में काल भैरव बाबा का सुरा से अभिषेक किया गया। यह अत्यंत प्राचीन एवं गुप्त विधान है। भोलेनाथ के अवतार काल भैरव जी का मदिरा से अभिषेक करने से वे बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं। नदी रोड स्थित श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में भगवान काल भैरव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित हैं। यहां इसी मंदिर में गुरू गोरखनाथ भगवान की कृपा से श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण परिवार को काल भैरव जी का सुरा से अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री गौरक्ष आराध्यक्ष दर्पण के संस्थापक मनोज सैनी, पंकज अहलूवालिया व प्रवीण गर्ग के नेर्तत्व में काल भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। अभिषेक मुख्य आचार्य पंडित कृष्ण दत्त शर्मा , पंडित शिवम शर्मा, पंडित मुनेंद्र शांडिल्य,सोनू शांडिल्य,अरुण भारद्वाज व सचिन शर्मा जी के द्वारा सायं 7 बजे शुरू हुआ अभिषेक रात्रि 9.30 बजे सम्पन्न हुआ। साधक प्रवीण महाराज ने बताया कि काल भैरव जी की पूजा-अर्चना से आमतौर पर लोग डरते हैं, क्योंकि इनके नाम के आगे काल हैं। उन्होंने बताया कि काल भैरव बाबा बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं। वे भोलेनाथ के अवतार हैं। अगर वे काल हैं, तो सिर्फ दुष्ट आत्माओं के लिए। भूत, प्रेत, जिन्न, बेताल आदि सबकी काट मां महाकाली व भैरव बाबा की कृपा से ही हो सकती है। इसलिए किसी को भी काल भैरव से नहीं डरना चाहिए, वरन उनकी शरण में जाना चाहिए। उनका सुरा से अभिषेक करना चाहिए। यदि सुरा से अभिषेक न कर सकें, तो रविवार, बुधवार और गुरूवार को काल भैरव जी की पूजा करनी चाहिए। उन्हें पापड़, दही भल्ले, इमरती, मीठा पान का भोग लगाना चाहिए। इससे काल भैरव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सैनी, प्रवीण गर्ग, क्रांति सेना जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,संजीव जैन एडवोकेट , राजेश कश्यप , नवनीत भारद्वाज, रोहन तायल, प्रफुल्ल भटनागर, दिनेश कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा, विकास गोयल , डॉक्टर अभिषेक ओम , विवेक गोयल ,ऋषभ जैन ,आदि ने प्रतिभाग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...