मुजफ्फरनगर । जीआईसी मैदान में चल रही महापंचायत में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से गहन बातचीत करके मुद्दों को सुलझाया। चौ नरेश टिकैत ने कहा कि अफसरों के जो हालात है इनके बक्कल (खाल) उतारने पड़ेंगे। पार्टी में किसी को वोट दो इस संगठन को मजबूत कर लो। किसानों का सम्मान संगठन ही बचाएगा। गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा और भुगतान नहीं हुआ तो हम शिवचौक को क्रांति चौक बना देंगे। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जेल जाने की घोषणा करते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने खड़े होकर घोषणा की कि चौधरी टिकैत जेल जाएंगे तो पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन होगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए भाकियू नेताओं को मनाना शुरू दिया। अधिकारियों ने भाकियू नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी कर ली जाएगी, तब कहीं जाकर महापंचायत और 11 दिन से एसई दफ्तर पर चला आ रहा धरना समाप्त हुआ।
भारतीय किसान यूनियन की धरने सहित महापंचायत को समाप्त कर दी गई। भारतीय किसान यूनियन की मांगे मानकर विरोध को खत्म करा कर लंबे समय से चल रहे धरने का भी समापन कराया दोनों अधिकारियों एडीएम प्रशासन अमित कुमार व एसपी सिटी सतपाल अंतिल की सूझबूझ से महापंचायत और धरना हुआ खत्म वही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह भी लगातार हर व्यवस्था पर बनाए रहे पैनी नजर लगातार अधिकारियों से चलती रही बातचीत वहीं भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन दोनों अधिकारी को सौंपा ओर धरना व महापंचायत के समाप्त करने की घोषणा की आज की महापंचायत में हजारों की संख्या में जनपद के किसान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अब आगे कोई भी बात लखनऊ में सरकार से ही होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें