मुजफ्फरनगर । भाकियू के 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले धरने प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने डीएम से गुहार लगाई है कि धरना प्रदर्शन ना हो इसके लिए प्रयास किए जायें।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नेता कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले भारतीय किसान यूनियन के धरने को स्थगित करवाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि इस समय त्योहारों का माहौल चल रहा है और शिव चौक पर इस समय भारी भीड़ है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर व्यापारी घबराए हुए हैं। इसलिए वह मांग करते हैं कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए धरने का स्थान परिवर्तन किया जाए। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हमने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से क़ई बार फोन पर इस मुद्दे को लेकर बात करने की कोशिश की है, मगर हमारा उनसे संपर्क नही हो पाया। ज्ञापन देने में दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें