मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष सहित क़ई लोगों को पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में भेजने से हड़कम्प मच गया।
थाना नई मंडी क्षेत्र में कल शाम हंगामा कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर सोनू मित्तल व बिल्लू पंडित को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस ने गंभीर धाराओं में 307 ,506 ,507 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को भेजा जेल आपको बता दें पिछले महीने रोहाना टोल प्लाजा पर हंगामे को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर सहित कई आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इसके बाद जमानत होने पर बलराम ठाकुर ने रामपुर तिराहे पर सैकड़ों की तादाद में संगठन के लोग इकट्ठा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया था, जिसमें बड़ी जद्दोजहद सहित एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे मनवाई थीं। आज इसी कड़ी में थाना नई मंडी पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिससे संगठन में हड़कम्प मचा हुआ है। वही तीनों पदाधिकारियों को संगठन हाईकमान द्वारा निष्कासित करने की सूचना मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें