मंगलवार, 10 नवंबर 2020

भाजपा से निकालने से पहले मैं खुद कल इस्तीफा दे दूंगा : कुश पुरी


मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद प्रमुख व्यापारी नेता कुश पुरी ने कहा कि उनका किसी से विरोध नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसे वापस लेने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर निकालती है तो यह उनका फैसला है। वैसे वे स्वयं की कल अपना त्यागपत्र देने वाले हैं। भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के समानांतर नामांकन के लिए कुश पुरी आज मेरठ पहुंचे थे। बाद में टीआर न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नामांकन पत्र काफी सोच समझने के बाद दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नामांकन वापस ही लेना होता हो तो वे नामांकन ही क्यों करते। कुश पुरी ने कहा कि विधान परिषद कि सीट सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि सरकार के सलाहकार के रूप में ऐसे प्रतिनिधि चुने जाने के लिए होती है जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हों। ऐसे में यह चुनावी राजनीति से अलग हटकर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी से या पार्टी से उनका कोई विरोध नहीं है। व्यक्तिगत रूप से आज भी यह मोदी जी और योगी जी के प्रशंसक हैं। इसके बावजूद उन्होंने तमाम लोगों के सहयोग और समर्थन के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है। कुश पुरी ने कहा कि अगर उन्हें पर्चा वापस ही लेना होता तो वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं करते। यह पूछे जाने पर कि पार्टी द्वारा समानांतर नामांकन पत्र दाखिल करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है कुश पुरी ने कहा कि यह उनका फैसला है वैसे भी कल सुबह खुद ही त्यागपत्र देने की तैयारी कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...