रविवार, 15 नवंबर 2020

भाजपा के पूर्व विधायक ने अंधाधुंध फायरिंग कर मनाई दिवाली


मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। इस भाजपा नेता का नाम है गोपाल काली और ये हस्तिनापुर सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। दीपावली के मौके पर पूर्व विधायक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पूर्व विधायक की इस हरकत से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पूर्व विधायक ने फायरिंग करते हुए का वीडियो भी अपने बेटे से बनवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग की जानकारी थाना हस्तिनापुर पुलिस को लगी तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा। लेकिन पुलिसकर्मी आसपास पूछताछ कर वापस लौट आए। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


बता दें ​कि मेरठ में दीपावली के मौेके पर पटाखों पर बैन लगा होने का बहाना बनाकर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने अपनी लाइसेंसी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने आवास के बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की बात स्वीकार की है। इसके बाद भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...