मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में त्यौहारों के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार 8 दिन से चल रहा है । मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज सफाई अभियान चलाया गया और क्षतिग्रस्त नाला व नालियों की सफाई कराने के साथ ही उनकी मरम्मत भी कराई गई है, जिससे रास्ते पर जलभराव न हो सके। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाली व नाले की सफाई कराकर उनकी मरम्मत कराई। इसके बाद मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 2 में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । सरवट ग्राम प्रधानपति पं. श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जा रहा है, जो त्यौहार तक लगातार चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरवट के सचिव सोमदत्त पवार, ऋषभ देव शर्मा, रमेश ठाकुर, मास्टर सोहनवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें