मंगलवार, 10 नवंबर 2020

बाबुल सुप्रियो से मिले ईंट निर्माता, दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मंत्री डॉ संजीव बालियान की मौजूदगी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रीयो को एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु ज्ञापन दिया।


केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा इंदिरा पर्यावरण भवन नई दिल्ली में मीटिंग का आयोजन कराया गया। जिसमें पर्यावरण मुख्य सचिव तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समस्त प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु चलाने का रास्ता निकालने पर चर्चा हुई। 


डॉक्टर संजीव बालियान ने मौजूद अधिकारियों को कहा कि भट्ठा स्वामियों की हर संभव मदद की जाए। सभी पक्षों को सुनकर केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि एनजीटी कोर्ट में भट्टा स्वामियों का मजबूती से पक्ष रखा जाए और भट्टा स्वामियों की हर संभव मदद करने के लिए कोशिश करें। 


मीटिंग में महामंत्री बलराम तायल एवं कल्याण समिति उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...