रविवार, 8 नवंबर 2020

अवैध रूप से वीडियो व गाने डाउन लोड कर बेचने पर सात दुकानदार फंसे

मुजफ्फरनगर । शहर के सात दुकानदारों पर म्युजिक व वीडियो बगैर एनओसी के बेचने का कार्य मिलने पर उनके खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। सभी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा में कार्रवाई की गयी है। मास्टर कॉपीराइट व वॉइस ऑफ हार्ट के हरियाणवी गानों की वीडियो बेची जा रही थी।


तीन दिन दिन पूर्व लखनऊ से आयी एक टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र में कई मोबाइल की दुकानों पर छापेमारी की थी। मास्टर कॉपीराइट के प्रतिनिधि रमेश कुमार निवासी जानकीपुरम लखनऊ व अन्य ने पुलिस टीम को साथ लेकर दुकानों पर छापेमारी की थी। प्रतिनिधि का कहना है कि उनकी संस्था व सहयोगी संस्था वॉइस ऑफ हार्ट के हरियाणवी गानों व वीडियो बगैर एनओसी के दुकानों पर डाउनलोडिंग कर बेचे जा रहे थे। इस संबंध में अक्स न्यू मोबाइल केयर डाउनलोडिंग सैंटर रुडकी रोड, गैराज मोबाइल सहारनपुर बस स्टैंड के पास, इरशाद खान चुगी चौराहा सुजडू , विकास मोबाइल गैलरी खालसा पट्टी, सलामत मोबाइल गैलरी सुजडू चंुगी, सिटी मोबाइल आलू मंडी चौराहा निकट शिवचौक, टैक्नो मोबाइल लोहिया बाजार पर छापेमारी के दौरान कॉपीराइट का मामला पाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी दुकान मालिकों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...