शनिवार, 7 नवंबर 2020

अंजू अग्रवाल ने अपनी देखरेख में चलवाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। आगामी दीपावली महापर्व से पूर्व नगर को क्लीन करने के संकल्प के साथ आज नगर पालिका अध्यक्ष   अंजू अग्रवाल क्षेत्रीय  सभासदगण एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर  प्रातः आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर डाॅक्टर सुभाष चंद शर्मा पूर्व चेयरमैन के आवास कि दोनों साइड तथा 07 वार्ड तथा मोहल्लों  जिसमें आनंदपुरी, इंदिरा काॅलोनी, रामपुरी, जनकपुरी, त्यागी काॅलोनी,  फ्रेंड्स काॅलोनी , महमूद नगर  आदि मोहल्लों  में यु( स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में पूर्व से  वार्डों में तैनात स्थाई एवं संविदा सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त 145 आउटसोर्सिंग के सफाई मित्रों मैं से 110 सफाई मित्रों के द्वारा कार्य किया गया । एक आउटसोर्सिंग  का सफाई कर्मी श्री गौतम पुत्र श्रीपाल उपस्थिति अंकित कराने के तुरंत बाद अभियान में से  गायब हो गया ।  इस पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसकी तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के आदेश दिए तथा उपस्थित अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा सफाई निरीक्षकगण को आदेशित किया गया कि आज शाम  से इन्हीं 7 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलेगा और जो आउटसोर्सिंग का सफाई कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में प्रतिभाग नहीं करेगा उसकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएगी।
विशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के अतिरिक्त  राजकुमार,  भीष्म, सलेक चंद,   अरविंद धनगर सभासद तथा  विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, डाॅ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,   संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी  के अलावा 7 वार्ड के सफाई नायक एवं सफाई चित्र मौजूद रहे । आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर उपस्थिति लेने के पश्चात अभियान 7 वार्डों में चलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...