रविवार, 1 नवंबर 2020

अंजू अग्रवाल की हैप्पी दिवाली : जगमग रहेगा शहर


मुजफ्फरनगर । मुख्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कल रात्रि में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर की प्रकाश व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। जहां पर रुड़की रोड पर काफी लाइट एवं एलईडी बंद पाई गई थी। कल रात्रि में ही गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक एवं उनकी पथ प्रकाश टीम को निर्देश दिए गए थे कि रविवार को लाइट कर्मचारियों का अवकाश नहीं रहेगा तथा जीटी रोड पर बंद प्रकाश बिंदु ठीक कराए जाएंगे l आज पालिका अध्यक्ष द्वारा स्काई लिफ्ट मशीन एवं कर्मचारियों को साथ लेकर खुद खड़े होकर अपने पर्यवेक्षण में जीटी रोड की लाइटें ठीक कराई गई l मुख्य त्योहारों को देखते हुए पालिका अध्यक्ष काफी संजीदगी से पालिका स्तर के कार्यों को कराने में लगी हुई हैl आज मंडी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर 2 रोबोट मशीन व दो नाला गैंग की टीम नालियों व नालों की तली झाड़ सफाई करने में लगी रही l इसके अतिरिक्त भोपा बस स्टैंड के पास बड़े नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर सफाई कराई गई तथा रात्रि में मुख्य सड़कों पर फागिंग अभियान जारी रहेगा l अभी दो मशीनों के माध्यम से फागिंग प्रतिदिन कराई जा रही है तथा दो फागिंग मशीनें ठीक होने के लिए गई है l वह शीघ्र ठीक होकर आ जाएंगी l फिर मुख्य सड़कों के अतिरिक्त वार्डों में रोस्टर के आधार पर अभियान चलाकर फागिंग का कार्य का जारी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...