शनिवार, 14 नवंबर 2020

आग से कार और घर का सामान जलकर स्वाहा


मुजफ्फरनगर । जिले में तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतैला में सिलेंडर की गैस लिकेज होने से मकान में आग लग गयी। मकान में खडी वैगनार कार भी जलकर राख हो गयी। थाने पर तैनात होमगार्ड ने साहस दिखाते हुए घर में आग लगे दो गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर नजदीक तलाब में फेंक दिया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।


सूत्रों के अनुसार गांव छतैला निवासी शादाब की पत्नी मकान में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। रसोई में रखे दूसरे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। दो गैस सिलेंडरों में आग लगने से परिवार के लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए। मकान में खडी वैगनार कार ने आग पकड ली। भयंकर आग ने धीरे धीरे पर पुरे मकान को चपेट में ले लिया। आग से मकान में रखा सारा सामान जलने लगा। सूचना पर तितावी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गैस सिलेंडर फटने के डर से कोई भी मकान में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसी बीच तितावी थाने पर तैनात होमगार्ड आसिफ ने साहस दिखाते हुए घर में रखी रजाई को पानी में भिगोकर गैस सिलेंडरों पर डाला। किसी तरह सरियों की मदद से जल रहे दोनों गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। होमगार्ड ने दोनों गैस सिलेंडर को मकान के बाहर तलाब में फेंक दिया। इसी बीच सूचना दिए जाने के पश्चात भी फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर नहीं पहुंची।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...