सोमवार, 9 नवंबर 2020

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल का स्वागत


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मीनाक्षी चैक स्थित कोल्ड स्टोरेज में नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उ.प्र. द्वारा की गई। कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष व संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंसल द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे पूरी लग्नता से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने अग्रवाल समाज का हृदय से आभार व्यक्त किया जो आज समाज द्वारा जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है। समाज महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलकर सर्व समाज की सेवा करना है। अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा से एक रुपया एक ईट का जो प्रचलन था, वह केवल अग्रवाल के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए था, जो आज भी कायम है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा अग्रवाल सम्मेलन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने बहुत ही कम समय में बहुत सुन्दर आयोजन किया है। आपने केन्द्र सरकार द्वारा लाईन में अन्तिम व्यक्ति की बात की है, जो प्रधानमंत्री ने किया है कि हम जो देश का सबसे गरीब व पिछड़ा व्यक्ति है, हम उसकी सेवा करना चाहते हैं। देश के अन्दर 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराना घर-घर में शौचालय, हर गरीब के घर गैस चूल्हा व गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराना, गरीबों को मकान दिलाना हमारी पार्टी किसान हित व्यापारी हित मजदूरों के हित में जो कार्य कराएं हैं, वे सब जनता के सामने हैं। कार्यक्रम में नरेश बंसल के साथ आये जगदीश प्रसाद मित्तल व अशोक कंसल पूर्व विधायक ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर जिला अध्यक्ष विनोद संगल, अंकुर गर्ग, मोहन तायल, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, बीएम गुप्ता व अशोक बंसल, प्रसुन अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सतीश गोयल प्रसिद्ध उद्योगपति, सोहनबीर सिंह पूर्व सांसद, यशपाल पंवार पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ. सुरेश संगल पूर्व विधायक, सुनील तायल, बिजेन्द्र पाल, राहुल गोयल, शिशुकान्त गर्ग एडवोकेट, योगेश मित्तल पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेश पराशर, प्रवीन पीटर, प्रमी छाबड़ा, रोहित तायल, रामकुमार तायल, अजय अग्रवाल सीए वैभव त्यागी, शिवनारायन, लोकेश चन्द्रा पूर्व मुख्य अभियन्ता नवीन सिंघल महेश चंद बंसल, अजय गुप्ता महेश गर्ग सुनील गोयल, राजकुमार कालरा, कृकृष्ण कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...