गुरुवार, 19 नवंबर 2020

जिले में आज बढ़ा कोविड-19 का ग्राफ, मिले 44 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना की आयी रिपोर्ट में 44 पॉजीटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गौशाला नदी रोड में 3, लक्ष्मण विहा में 1, काशीराम कालोनी में 3, पे्रम विहार में 1, दक्षिणी सिविल लाइन में 1, अंसारी रोड पर 1, गांधी कालोनी में 9, मोहल्ला रामपुरी में 1, आनन्दपुरी में 2, रामलीला टिल्ला में 1, गांव उमरपुर में 1, जैननगर खतौली में 1, भनवाडा बुढाना में 1, सादपुर खतौली में 1, अलमासुपर में 2, सिसौली में1, नई मंडी में 1, दक्षिणी भोपा रोड में 2, सरवट गेट में 2, अग्रसैन विहार में 1, खेरखत्ती में 1, गांव लछेड़ा में 1, गांव सहावली में 1, गांव नरा में 1, अलीपुर अटेरना में 1, होली चौक में 1 व गांव पलडी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 22 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 6032 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल में जनपद में कुल 342 एक्टिव केस है।


आज पॉजिटिव-- 44

-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -22

टोटल डिस्चार्ज- 6032

टोटल एक्टिव केस- 342

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...