शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

वैश्य समाज की मेरठ रोड स्थित 16 बीघा जमीन से हटेगा अवैध कब्जा



 मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर राना हाउस के पास स्थित वैश्य समाज की 16 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। 

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है मेरठ रोड पर 16 बीघा जमीन वैश्य सतियान के नाम पर है। इसका प्रबंधन वैश्य समाज के पास है। काफी समय से जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध कब्जों को हटाए जाने के निर्देश के क्रम में इस भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। याद रहे कि इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहले भी कई बार संघर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक इस भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...