गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

योगी ने राहुल गांधी पर लगाया पीएफआई से मिली भगत का आरोप


बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पीएफआई से मिली भगत का आरोप लगाया है। 


 सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी ऊषा सिरोही के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इशारों ही इशारों में उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि, कांग्रेस के स्वनामधन्य नेता केरल में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्था पीएफआई के सदस्यों से मुलाकात करते हैं।


उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हो रहा है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रदेश में अब कैराना और कंधला वाली स्थिति नहीं है। अपराधी जेल जा रहे हैं या अंतिम नारे राम नाम सत्य है की तरफ जा रहे हैं।


अपराधियों की सम्पत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। राम मंदिर का वर्षों पुराना सपना भाजपा सरकार में पूरा हुआ। जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से बुलंदशहर के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही दिवंगत विधायक के कार्यों की उन्होंने सराहना की।


मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, कपिलेदव अग्रवाल, अशोक कटारिया, राज्य मंत्री अनिल शर्मा समेत सांसद और सभी छह  विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान जनपद के दिग्गज जाट नेता माने जाने वाले पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह को मुख्यमंत्री ने पटखा पहनाकर भाजपा ज्वाइन कराई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...