पटना। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बेटी के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने जंगल में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया । एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें