मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक आज कार्यालय ओम मार्केट भगत सिंह रोड पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने की तथा संचालन महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया।
बैठक में हाथरस में हुई शर्मनाक घटना की घोर निंदा की गई और हाथरस की बिटिया को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। बैठक में व्यापारियों ने बढते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की। मोरना के मैडिकल स्टोर स्वामी की हत्या से व्यापारियों में भय का वातावरण है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान शासन और प्रशासन से मांग करता है कि व्यापारी के परिजनों को सुरक्षा दी जाये और दोषियों से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये। बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, कानूनी सलाहकार हर्षित गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, डा. नितिन जैन, सचिव देवेन्द्र चैहान, संजय मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, हर्ष गुलाटी, सन्मति जैन, सागर अरोडा, अनुराग जैन, अंकित जैन, प्रियांश गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें