मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों की शिकायत पर नई मंडी पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार गांव भैसानी निवासी पालेराम की बेटी पूनम की शादी 18 साल पूर्व दीपक निवासी चांदपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति शराब का आदि है। वह बच्चों के भरण भोषण के लिए कुछ नहीं करता है। उसकी बेटी पूनम गांव में खेतों पर मजदूरी करके अपने बच्चों को पालन पोषण कर रही थी। आरोप है कि आरोपी पति अक्सर मारपीट कर उससे शराब पीने के लिए पैसे छीन लेता था। आरोपी ससुर धर्मसिंह , सास अनारो व जेठ सुदेश पति को उकसा उसकी पिटाई करवाते थे। आरोप है कि आरोपी पति ने शराब के पैसे न देने पर उसके सामने जहरीला पदार्थ रख दिया। अन्य ससुरालियों भी मौके पर मौजूद थे। महिला ने विवश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंचकर महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें