मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार रामलीलाओं के आयोजन कम हुए। इसी तरह विजय दशमी के आयोजन भी बस परंपरा निभाने के लिए होंगे। अलबत्ता घरों में पूजा अर्चना धूमधाम से होगी।
विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी । इस साल मलमास (अधिकमास) लगने की वजह से नवरात्रि और दशहरा पर्व एक महीने की देरी से शुरु हो रहे हैं। इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हुए। 25 अक्टूबर को विजय दशमी होगी।
दशहरे के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी। इस दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना बड़ा फायदेमंद होता है। दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा होता है, इस दिन सनातन परंपरा में शस्त्र और शास्त्र दोनों का खास महत्व है। शास्त्र की रक्षा और आत्मरक्षा के लिए धर्मसम्म्त तरीके से शस्त्र का प्रयोग होता है।
शुभ मुहूर्त:
दशमी तिथि प्रारंभ - 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से
विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक
अपराह्न पूजा मुहूर्त - 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
दशमी तिथि 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें