मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के दफ्तर पर भाकियू का रणसिंघा 28 को गूंजेगा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विद्युत विभाग पर किसानों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए 28 अक्टूबर को अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय पर पंचायत करने की घोषणा की।
पुरबालियान गांव में राकेश टिकैत बिजली विभाग पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग मनमाने ढंग से किसानों के खिलाफ बिजली चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करके किसानों का उत्पीडन कर रहा है। बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं तथा कोल्हुओं का बिजली कनेक्शन देने में भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 28 अक्टूबर को राजकीय इण्टर कालेज के मैदान स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय पर भाकियू की पंचायत का आयोजन होगा, जिसमें पूरे जनपद के किसानों की बिजली व अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। समस्याओं का समाधान न होने पर वहीं अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें