शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

वरदान नेत्र चिकित्सालय अब सातों दिन खुलेगा


मुजफ्फरनगर । आज वरदान नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी में नए डॉ माधुर्य गुप्ता (MBBS MS DNB सर्जन)ने मुख्य चिकित्सक के रूप में कार्य भार संभाल लिया । कोविड के कारण आज से पहले चिकित्सालय केवल तीन घंटे खुल रहा था । आज से अब वरदान पूरे सातों दिन अपनी सेवाएं देगा । 


आपको बता दे कि वरदान अस्पताल में रियायती 40 रुपये की पर्ची पर  ओपीडी में डॉ साहब से परामर्श लेकर अपनी आंखों को दिखा सकते है और येदी मोतिया बिंद के आपरेशन की जरूरत किसी मरीज को होती है तो बहुत ही कम दरों पर आपरेशन वरदान चिकित्सायल उपलब्ध करा रहा है, आपको ये भी बताते चलें कि आंखों की दवाइयां  भी बाजार रेट से बहुत कम कीमत पर दी जा रही है । आज डॉ माधुर्य गुप्ता ने कार्यभार संभालते हुए कहा कि मेरा पहला परम् धर्म मरीजों को सेवा करना है । इस अवसर डॉ साहब का वेलकम संस्थान के महासचिव श्री शिव चरण गर्ग, कोष्टाध्याक्ष राजेन्द्र गोयल, राम कुमार तायल, भानु प्रताप गुप्ता, अजय अग्रवाल और प्रचार मंत्री पवन कुमार गोयल आदि ने बुके देकर किया एवं स्टाफ मयूर अग्रवाल, आकाश, सद्देफ जहाँ, प्रवीण आदि ने भी ड़ा साहब का स्वागत किया । 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...