शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

वैश्य समाज के बुजुर्गों को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज ने अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन की 5144 वी जयंती पर समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया। 


जानसठ रोड पर एक बैंकट हॉल में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ने अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कौशल विकास व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ओर डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके वह पुष्प अर्जित कर के की गई कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल वह सीए अजय अग्रवाल व रीना अग्रवाल ने अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने नगर के 11 वयोवृद्ध व वरिष्ठ वैश्य बुजुर्गों को वैश्य समाज का प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वैश्य समाज का गुणगान किया। आज वैश्य समाज के कार्यक्रम में सहारनपुर डीआईजी के पधारने पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल का स्वागत किया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल भी उत्साहित नजर आए और जमकर वैश्य समाज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मैं आज इस कार्यक्रम में अपने वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मुझे बड़ी सुखद अनुभूति हुई है कि मैं आज अपने परिवार के बीच में बैठा हूं और मुझे सम्मानित किया जा रहा है। वैश्य समाज सर्वोपरि समाज है। वैश्य समाज भारत की तरक्की में सबसे अहम योगदान रखता है वई वैश्य समाज के युवा चाहे डॉक्टर हो इंजीनियरों हो आईपीएस हो आईएएस हो या उद्योग हो हर जगह अपना परचम लहराते हैं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी वैश्य समाज के कार्यक्रम में पधारने पर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को सम्मानित किया और उनकी जबरदस्त प्रशंसा की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, व्यापारी सुरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल , सीए अजय अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल , बीजेपी नेता संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, मूलचंद सर्राफ, रेवतीनंदन सिंगल, सुनील अग्रवाल , विश्वदीप गोयल , रेनू गर्ग, रीना गोयल, अभिषेक अग्रवाल, अमित गर्ग, श्यामलाल दाल वाले सहित नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल भी मौजूद रही। कोविड-19 को देखते हुए इस महामारी से बचाव हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...